समाचार बस्ती प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस राठौर ने विक्रमजोत ब्लॉक के ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का वॉल्मिीक इटंर कालेज में समांपन किया ॥ इस अवसर पर उन्होने वॉली वाल, कबड्डी, खो-खो सीनियर एवं जूनियर वर्ग में बालक बालिकाओं के विजयी टीम को शील्ड प्रदान करके पुरस्कृत किया। इसके पूर्व उन्होने क्रिकेट मैंच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनका हौसला आफजाई किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार खेल एवं खिलाडियों को बढावा दे रही है ॥ गांव-गांव में मिनी स्टेडियम बनाये जा रहे हैं तथा खेल की समाग्री उपलब्ध करायी जा रही है। राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडियों का सम्मान करके उन्हे नगद धन राशि दी जा रही है ॥
उन्होने कहा कि एकाग्रता से खेल में निखार आता है जिस प्रकार अर्जुन को निशाना लगाते समय केवल मछली की आंख दिखाई दे रही थी और यही कारण है कि वे सही निशाना लगा पाये। उसी प्रकार खिलाडियों को एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर निगाह रखनी चाहिए ॥ उन्होने कहा कि खेल के माध्यम से बस्ती जनपद राष्ट्रीय स्तर जाना पहचाना जा रहा है। सांसद खेल महाकुंभ की चर्चा पूरे देश के सांसद करते है और इसी तर्ज पर अपने यहां आयोजन करने का प्रयास करते है। सांसद खेल महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए उन्होने सांसद हरीश द्विवेदी की तारीफ किया ॥
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में 15 दिसंबर को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेगें। उन्होने कहा कि वर्ष 2021 से इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कुदरहा ब्लॉक की बालिका कबड्डी टीम राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर आयी है। इस अवसर पर जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी, ब्लॉक प्रमुख के.के सिंह, संयोजक भानू प्रताप सिंह, रामशंकर यादव, सुनील सिंह, बंजरग तिवारी, घनश्याम सिंह, स्थानीय जन प्रनिधि, खिलाडी गण उपस्थित रहे ॥