रामनगर ब्लॉक के उद्घाटन मैच में चैसार ने अहिरौला को दी करारी शिकस्त

समाचार भानपुर, बस्ती। रामनगर ब्लॉक के किसान इंटर कॉलेज भानपुर के मैदान में सांसद खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह ने किया। इस अवसर पर विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ी गर्म जोशी से हिस्सा लिए।
उद्घाटन के अवसर पर किसान इंटर कॉलेज भानपुर के मैदान में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामनगर ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा तथा सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयास से आयोजित होने वाला सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश में बस्ती का मान बढ़ा रहा है। सांसद हरीश द्विवेदी के इस प्रयास से बस्ती जनपद के ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पटल पर अपने कौशल को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए सांसद खेल महाकुंभ एक बड़ा अवसर है। ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा, संयोजक अनूप शुक्ला, समाजसेवी सुनील कुमार तिवारी बंटू, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन कुमार मंटू, अनंत सिंह, प्रशांत सिंह, आकाश श्रीवास्तव भोलू, संतोष पांडेय, प्रमोद पांडेय, दिनेश कुमार, विजय कुमार, गौतम कुमार, नरेंद्र प्रताप भारती, जाकिर हुसैन, रमेश चंद्र गुप्ता, बबलू शंकर, अंगद, अनुराग सिंह, अभिषेक कुमार, राहुल उपाध्याय, विजय गुप्ता, आशुतोष शुक्ल, गगन पांडेय सहित बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, आयोजन समिति के सदस्य, अध्यापक गण, निर्णायक बंधु तथा स्थानीय खेलप्रेमी नागरिक मौजूद रहे।

 

 


खेल समाचार

आज रविवार को प्रतियोगिता के पहले दिन प्रारंभिक सौ मीटर दौड़ में कुल 280 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ॥ बालिका सीनियर वर्ग में किसान इंटर कालेज की उपासना प्रथम, तबस्सुम द्वितीय, खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ॥
बालक वर्ग में योगेंद्र यादव प्रथम, सोमनाथ साहनी द्वितीय, मो. शरीफ अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में अमर सोनकर प्रथम अरविंद वरुण द्वितीय तथा शिवम गिरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ॥

क्रिकेट: चैसार ने अहिरौला को किया पराजित

क्रिकेट मैच में चैसार ने अहिरौला की टीम को 80 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैसार की टीम ने 8 वोटर में तीन विकेट खोकर 132 रनों का विशाल लक्ष्य दिया ॥ जबाब में उतरी अहिरौला की टीम 7.4 ओवर में 52 रनों पर ही सिमट गयी। चैसार के सूरज 70 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। इसी टीम के मनीष ने 5 लेकर अपना उत्कृष्ट योगदान दिया ॥