कृषि शिक्षा मंत्री ने गॉड ऑफ ऑनर की सलामी ली

समाचार बस्ती कृषि शिक्षा मंत्री एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस पहुंच कर गॉड ऑफ ऑनर की सलामी ली ॥उन्होंने उपस्थित किसानों को धनतेरस दिवाली व अयोध्या दीपोत्सव की हार्दिक बधाई दी ॥और कहा कि किस को दलहन तिलहन रवि की फसलोंकी पैदावार पर भी ध्यान देना चाहिए ॥जनपद में 12000 मिनी किट बीज प्राप्त हुआ है यह मिनी किट किसानों में पीओएस मशीन से तेजी से वितरित किया जाएगा ॥ यदि कहीं पर सरोवर की समस्या आती है ॥ तो आधार कार्ड लेते हुए मिनी किट बीज वितरित किया जाए ॥ कृषि मंत्री ने डेढ़ सौ किसानों को विभिन्न प्रकार के मिनी किट वितरित किए ॥उन्होंने कहा किकृषि केंद्र बंजरिया में तकनीक से खेती करने के लिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है कृषिमंत्री ने कहा कि हम सभी लोगो के थाली मे जो भी भोजन आता है ॥ उस सवकी खेती करनी चाहिये ॥ कृषि केन्द्र वनजरिया मे मशरूम की खेती करने के लिये कलस्टर भी बन गया है।। तथा उसका प्रोडक्सन भी किया जा रहा है,आने वाले समय मे मशरूम की खेती साल के बारह महीने की जा सकेगी ॥ मंत्री द्वारा कृषि केन्द्र व न्जरिया मे पाली हाउस का भी निरीक्षण किया गया ॥ इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानो की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है।। जिससे किसानो की आय दो गुनी हो।। इसके लिये सरकार निरन्तर प्रयासरत है।। सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर अनुदान भी दे रही है। उन्होने कहा कि . मिनी किट बीज चार हजार किसानो मे वितरित किया जायेगा ॥

इस दौरान जिला प न्यायत अध्यक्ष संजय चौधरी जिला अधिकारी अंद्रा वामसी ,मुख्य विकास , पुलिस ,यूपी जिला अधिकारी गुलाब चंद उपनिदेशककृषि अधिकारी सहित समस्त अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।।