समाचार बस्ती वित्तीय वर्ष 2023 -24 में कक्षा 9 – 10 में अध्यनरत जनपद के समस्त पात्र छात्र-छात्राओं के लिए पूर्व छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की 10 नवंबर 2023 तक निर्धारित है ॥ जानकारी के अनुसार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि जिसमें मांत्र दो दिन ही शेष है।। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र भरने के सात दिन के अन्दर विलमतः 20 नवंबर तक हार्ड कॉपी छात्राओं द्वारा वांछित सलंग्नको सहित विद्यालय में जमा किया जाएगा ॥उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षण संस्थाओ द्वारा छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं संलग्न अभिलेखो से छात्र – छात्रओ के समस्त विवरण का मिलान आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करना तथा अपात्र छात्रो का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रो का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित आगामी वाइस नवम्बर तक किया जायेगा ॥