समाचारबस्ती रुधौली थाना सभागार में आज मंगलवार को
त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न ॥ उप
जिलाधिकारी ने त्यौहार को लेकर लक्ष्मी जी की प्रतिमा
रखने वाले तथा डीजे संचालक व पटाखे की दुकानदार की
उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से मिलजुल कर मनाने के लिए
अपील की ॥
उन्होंने कहा की प्रतिमा को ले जाने वाले मार्ग व प्रतिमा
रखने वाले स्थान आदि के बारे में सभी लोगों से बातचीत कर
समस्या के बारे में जानकारी लिया,तथा उन्होंने कहा कि
प्रतिमा की ऊंचाई मानक के अनुसार व निर्धारित समय पर
प्रतिमा विसर्जन करने के लिए बताया गया ॥प्रभारी निरीक्षक
रुधौली ने कहा कि ऐसे में त्यौहार को मिलजुल कर मनाना
चाहिए, जिससे भाईचारे की मिसाल कायम रहे ॥
तथा उन्होंने कहा कि अमन चयन से खिलवाड़ करने वालों के
विरुद्ध कई कार्रवाई की जाएगी ॥
ऐसा कोई काम ना करें जिससेदूसरे व्यक्ति की भावना आहत हो ॥