समाचार महादेवा (बस्ती ) स्थानी बाजार में लालगंज रोड चौधरी मोबाइल शॉप में महादेवा पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई ॥ लाखों रुपए की मोबाइल का सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के धौरूखोर निवासी सनोज चौधरी पुत्र लाल चंद चौधरी महादेवा बाजार में चौधरी मोबाइल शॉप की दुकान है। रोज की भांति शुक्रवार की रात 9 बजे दुकान बंद करके घर चले गए। सुबह किसी ने फोन करके बताया कि दुकान में आग लग गई है। सनोज चौधरी ने दुकान पर पहुंच कर देखा 70 छोटा मोबाइल, 10 बड़ी मोबाइल, मोबाइल 50 चार्जर, 50 बैटरी, 2 मशीने जलकर खाक हो गया। मनोज चौधरी ने बताया कि बैटरी, इन्वर्टर बच गया है। लाखों रुपए के ऊपर सामान जलकर खाक हो गया ॥