समाचार बस्ती नव सम्वत स्वागत समारोह २०८१ के कार्यक्रम अंतर्गत सनातन धर्म संस्था-बस्ती ने बस्ती जिले के नगरीय क्षेत्र में 7 स्थानों पर यज्ञ का आयोजन किया ॥
आज प्रातः काल से शहर के गांधीनगर, जेल रोड, मालवीय रोड पर नव सम्वतसर की मंगलकामनाएं व राष्ट्र के कल्याण के लिए स्वस्ति वाचन के स्वर गूँजते सुनाई दिये ॥
सनातन धर्म संस्था की ओर से शहर के श्री शिव मंदिर कम्पनी बाग पर पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व स्थानीय लोगों द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी गईं ॥
संस्था के सदस्य अखिलेश दूबे द्वारा बच्चों को यज्ञ की वैज्ञानिकता, नव सम्वतसर का महत्व, राष्ट्र व धर्म के प्रति हमारे कर्तव्य,कालगणना की वैज्ञानिकता बताई गई ॥ उन्होने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ छोड़कर दूसरे का नकली उत्सव मनाने लगे हैं, हमें अपने धर्म, देश और संस्कृति पर गर्व करना चाहिये और इसकी रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिये ॥
यज्ञाचार्य कृष्ण मणि मिश्र व पण्डित संजीव मिश्र ने यज्ञ के धार्मिक महत्व से बच्चों को अवगत कराया ।
पण्डित अविनाश त्रिपाठी ने नव सम्वतसर की विशेषता को वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दृष्टि से समझाया ॥
आयोजन की ऋंखला में श्री काली मंदिर आवास विकास पर सनातन धर्म संस्था के सदस्य कैलाश नाथ दूबे की अगुवाई में आयोजन किया गया जिसमें आवास विकास कालोनी की महिलाओं व पुरुषों ने आहुतियाँ दी ॥
सनातन धर्म संस्था के सदस्य कर्नल के सी मिश्र व श्याम चन्द्र चौधरी की अगुवाई में श्री दुर्गा मंदिर रौता चौराहा पर आयोजित यज्ञ में स्थानीय लोगों सहित, कृषि वैज्ञानिक व पूर्व सैनिक सम्मिलित हुये ॥
ब्रह्मण महासभा मालवीय रोड पर नव सम्वतसर के अवसर पर सुंदरकांड पाठ के पश्चात हवन करके प्रसाद वितरण हुआ व सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं ॥
श्री दुर्गा मंदिर महिला चिकित्सालय पर आयोजित कार्यक्रम बड़ा ही भव्य और सुंदर रहा, डॉ नवीन सिंह, योग शिक्षक राम मोहन, संजय सिंह, कौशल गुप्ता सहित विद्यार्थी और हवन में आहुतियां डाली और जय घोष किया ॥
पण्डित गोपेश्वर त्रिपाठी की अगुवाई में सनातन धर्म संस्था द्वारा श्री राम जानकी मन्दिर पर पत्रकार, व्यापारी, भक्त गण उपस्थित रहे ॥
श्री दुर्गा मंदिर के डी सी पर आयोजित यज्ञ के आचार्य डॉ उमेश चन्द्र त्रिपाठी व सहयोगी पण्डित अविनाश त्रिपाठी द्वारा उपस्थित यजमान समाजसेवी जगदीश शुक्ल, राजकुमार, सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव व अन्य सनातनी जनों द्वारा भगवान का पूजन अर्चन कर यज्ञ में आहुतियां दी गईं।
आयोजन में मुख्य रूप से शुशील मिश्र, अनुराग शुक्ल, अंकुर यादव, सुनील सिंह, उंमग शुक्ल, आर सी त्रिपाठी, दिनेश चंद्र उपाध्याय, प्रमोद श्रीवास्तव, विजय कांत, विजय कुमार दूबे शिवम, रक्षाराम, पंकज त्रिपाठी की भागीदारी रही ॥