कसौधन महासभा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

By /


लाल मोहम्मद सर्किल न्यूज़ 24

होली मिलन समारोह में उपस्थित लोग
कसौधन महासभा के होली मिलन समारोह में वैश्य समाज के उप जातियों में शादी, विवाह, रोटी-बेटी के रिश्तों पर जोर
मृत्यु भोज न किये जाने का निर्णय
एकजुटता से पूरे होंगे लक्ष्य- पवन कसौधन
समाचार बस्ती । कसौधन महासभा द्वारा रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में वैश्य समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन से आरम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कसौधन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पवन कसौधन ने कहा कि वैश्य समाज के सभी घटक एक जुट होकर राजनीतिक भागीदारी करें ॥ कहा कि आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक मोर्चे पर वैश्य समाज को अपनी सक्रियता बढानी होगी ॥कार्यक्रम में वैश्य समाज के सभी जातियों, उप जातियों ने हिस्सा लिया। निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज के उप जातियों में शादी, विवाह, रोटी-बेटी का रिश्ता शुरू किया जाय ॥ महासभा द्वारा मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया गया है ॥ पवन कसौधन ने कहा कि इस दिशा में जागरूकता के द्वारा निर्णय लेने होंगे ॥
होली मिलन समारोह को टिकैत नगर बाराबंकी के नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश कसौधन, हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष रज्जू ‘बाबू’, जगदीश अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि, संजय अग्रहरि, शिवाजी मोदनवाल, संजय जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, परमात्मा मद्धेशिया, ऋषभ भोजवाल, अशोक अग्रवाल, राम प्रकाश बरनवाल, मनोज सर्राफ, शिवनाथ साहू, धर्मेन्द्र चौरसिया, संजय चौरसिया, आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि वैश्य समाज ने देश निर्माण में सदैव महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समय की मांग है कि वे अपने राजनीतिक अधिकारों के लिये सचेत हों तभी सार्थक बदलाव आयेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुये राजेश कसौधन ने वैश्य समाज की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला ॥ जिलाध्यक्ष वृजकिशोर कसौधन उर्फ सेठ ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये संगठन के मजबूती पर जोर दिया। इस अवसर पर सामाजिक योगदान के लिये अनेक लोगों को अंग वस्त्र, मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का चित्र भेंटकर कसौधन महासभा द्वारा सम्मानित किया गया ॥ रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रोें में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया ॥
कार्यक्रम में दिलीप कसौधन, बंशीलाल कसौधन, मनोज कसौधन, हिमांशु, दुर्गा प्रसाद, कसौधन, गिरधारीलाल साहू, बजरंग लाल, वैजनाथ, राजेन्द्र प्रसाद, राम विलास, विरजू, रामचन्द्र उर्फ पताली, धु्रवचन्द्र, अयोध्या प्रसाद कसौधन, आदर्श, विनय, राजाराम, कुन्दन वर्मा, संजय, राम कृष्णा, राम प्रसाद, वीरेन्द्र, सुनील रौनियाल, कान्हा, विशाल, रमेश चन्द्र, पप्पू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन कसौधन, बीना कसौधन, सरोज कसौधन, सुमन कसौधन, श्रद्धा कसौधन, संघ मित्रा कसौधन, गीता कसौधन, कुसुम, मंजू, बिन्दू कसौधन, शिवानी, किरन, पूजा, सुनीता,गीता, पूजा कसौधन, आरती कसौधन, नीलम कसौधन, शिवानी कसौधन, शिल्पी के साथ ही गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोण्डा, सुल्तानपुर, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, वाराणसी आदि जनपदों से कसौधन, कांदू, अग्रहरि, जायसवाल, मोदनवाल, चौरसिया, भूज, साहू, स्वर्णकार, कमलापुरी, दोसर वैश्य आदि समाजों के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे ॥