by Lal Mohammed circle news24
महिला आंगनबाड़ी संघ , बस्ती का अधिवेशन सम्पन्न, रतन बाला पुनः अध्यक्ष, सरोज शुक्ला मंत्री, उर्मिला कोषाध्यक्ष चुनी गई
॥ जो आपके कर्तब्य हैं वही बच्चों का अधिकार है: रतन बाला
॥ केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों से बेगार करा रही है: नीलम पाण्डेय
॥ 50 वर्ष सेवा के बाद भी हमारी मजबूरी मनरेगा मजदूर से कम है: नीतू सिंह
समाचार वस्ती आज रविवार को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बस्ती शाखा का एक दिवसीय अधिवेशन स्थानीय मैरिज हाल में सम्पन्न हुआ ॥ अध्यक्षता संघ की जिला अध्यक्ष रतन बाला श्रीवास्तव ने, मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री नीलम पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि नीतू सिंह प्रादेशिक संयुक्त मंत्री, जनपद के विभिन्न सम्बर्गो के सेवानिवृत्त एवं वर्तमान कर्मचारी नेताओं सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। संघ की जिलाध्यक्ष लौह महिला रतन बाला श्रीवास्तव को उनके द्वारा महिलाओं, बच्चों, मजदूरों, एवं कर्मचारियों के प्रति की गई सेवाओं के लिए माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ॥
जिले के सभी 15 परियोजनाओ से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने अधिवेशन में आगामी 2 वर्षों के लिए जिला कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चुनाव अधिकारी संघ के मण्डल अध्यक्ष शिवसागर पाण्डेय के देख रेख में सम्पन्न हुआ ॥
संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम पाण्डेय, प्रादेशिक संयुक्त मंत्री नीतू सिंह जिलाध्यक्ष रतन बाला श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किये ॥
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री नीलम पाण्डेय, प्रदेशिक संयुक्त मंत्री नीतू सिंह, सन्त कबीर नगर के संरक्षक अयोध्या प्रसाद चौधरी, सिद्धार्थ नगर की गोरखपुर पुर की अध्यक्ष, सीटू नेता कामरेड कुमार कार्तिकेय त्रिपाठी, एटक नेता अशर्फी लाल, शिक्षक नेता अनिरूद्ध त्रिपाठी एवं उदय शंकर शुक्ला, राजकीय वाहन चालक संघ के संरक्षक नरेन्द्र देव मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता मस्तराम वर्मा, राज्य कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष शब्बर रजा, महासंघ महामंत्री शिवशंकर कुमार, संयुक्त परिषद के नेता राम अधार पाल,बयोबृद्ध महिला नेता कंवलजीत कौर, वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाल, ध्रुव चन्द, राधेश्याम तिवारी,अभिराज चौधरी, सिंचाई विभाग के नेता रामनाथ, बैक नेता वंश गोपालपुर मिश्रा, राम अजोर यादव को माला पहनाकर अंगवस्त्र ओढा कर उनके द्वारा मजदूरों, कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों एवं समाज के दबे कुचले लोगों की गई सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया ॥
अधिवेशन में आई जिले के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओ को सम्बोधित करते हुए नीलम पाण्डेय मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों को अंशकालिक कर्मी मान कर मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य सुविधाएं नहीं देती है ॥ किन्तु ग्राम पंचायत एवं ब्लाक स्तर पर ऐसा कोई कार्य नहीं है जो बिना आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के हो पावे, मोटा वेतन पाने वाले कर्मचारियों के बराबर कार्य करने वाली कार्यकत्रियां उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकार पाने के लिए संगठित हो, संघर्ष करे वही अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहें। क्योंकि जो कार्य आप को शासन द्वारा देश को सुयोग्य नागरिक देने की पवित्र जिम्मेदारी दी गई है जो मां और शिक्षक करते हैं आप को एक साथ दोनों दायित्व सौपा गया है इसी लिए शासन ने आप को ‘यशोदा मां’ की उपमा दी है। उन्होंने कहा “जो आप का दायित्व है वही आंगनबाड़ी के बच्चों का अधिकार भी है ।
अपने उद्बोधन में प्रादेशिक संयुक्त मंत्री नीतू सिंह ने कहा कि आप अपने हक के लिए भी अपने अधिकारियों से डरती हैं। 2016 के आन्दोलन के दौरान मैंने अपना घर परिवार छोड़ कर पूरे प्रदेश का दौरा करती रही, मुकदमा झेल रही हूं, फिर भी अपने अधिकारों के लिए डट संघर्ष कर रही हूं ॥
अधिवेशन में अगले 02 वर्षों के लिए जिला कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ जिसमें *संरक्षक* कामरेड के.के. श्रीवास्तव, अध्यक्ष रतन बाला श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रानी सिंह हर्रैया से, उपाध्यक्ष- चन्द्र प्रभा यादव दुबौलिया,शाकुन्त शुक्ला गौर,ओम कान्ति परशुराम,ऊषा शर्मा विक्रमजोत, सुमन लता पाण्डेय विक्रमजोत
मंत्री- सरोज शुक्ला सल्टौआ गोपालपुर, संयुक्त मंत्री – कुसुम चौधरी रूधौली,सुनीता सिंह रामनगर,नीलम शुक्ला सल्टौआ गोपालपुर,सरला चौधरी कुदरहा,*संगठन मंत्री – संतोषी शुक्ला साऊ घाट, सुमन लता त्रिपाठी हरैया, अनीता पाण्डेय शहर, शारदा देवी बनकटी, प्रचार मंत्री- सलमा पर बीन हर्रैया,शैल कुमारी सदर, अनीता सिंह दुबौलिया,सुमन मिश्रा राम नगर, सुधा उपाध्याय गौर कार्यालय मंत्री – विमला देवी बहादुर पुर,अजिता सोनी शहर
मीडिया प्रभारी – मिथिलेश पाण्डेय सदर,*कोषाध्यक्ष -* उर्मिला त्रिपाठी साऊ घाट सहकोषाध्यक्ष-शीला देवी कुदरहा कार्यकारिणी सदस्य – अनीता कुमारी साऊघाट, अमिता शहर, शाशिकला बनकटी,आशा पाण्डेय शहर
चयनित पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों को चुनाव अधिकारी एवं मण्डल अध्यक्ष शिवसागर पाण्डेय द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ॥
कार्यक्रम का संचालन नव चयनित संरक्षक एवं जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल के महासचिव कामरेड के.के. श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर भाई चारा एवं सौहार्द के त्यौहार होली के उपलक्ष्य में अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली खेली गई ॥