जिलाधिकारी ने 200 छात्रों के शैक्षिक भ्रमण यात्रा की वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

by Lal Mohammed  circle news 24

बस्ती समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले 200 बच्चों के शैक्षिक भ्रमण यात्रा की बस को जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बच्चों को कैप, लंच पैकेट तथा खाद्य सामग्री वितरित करते हुए उनके सुखद यात्रा की कामना किया ॥ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट एक अच्छी योजना है, जिसके परिणाम स्वरूप यह बच्चे भी देश दुनिया के विभिन्न नए स्थलों तथा विभिन्न नई चीजों से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने बच्चों से बात भी की। इन बच्चों को गौतमबुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और गोरखपुर चिड़िया घर की सैर कराई जायेंगी ॥
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया जाता है ॥ इस बार जनपद से विभिन्न स्कूलों व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाले 200 छात्र-छात्राओं को जिला समन्वयक सुनील त्रिपाठी के नेतृत्व में महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर तथा प्राणी उद्यान गोरखपुर का भ्रमण कराया जायेंगा ॥ जहां बच्चों ने भगवान बुद्ध व उनके जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों के बारे में तथा चिड़िया घर में विभिन्न प्रजातियों के जानवरों और पशु-पक्षियों की जानकारी हासिल करेंगे ॥ इस अवसर पर सभी बच्चो को सफेद टोपी, परिचय पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे ॥

संचालित समस्त किसानों को लाभान्वित किया जाएगा

कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त कृषि यंत्रों से अधिकारी युद्धस्तर पर पात्र किसानों को लाभान्वित करें ॥ अधिकारी फिल्ड हास्टल सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग सभागार में आयोजित सिंचाई बन्धु की बैठक में उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने उक्त निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि कृषि विभाग योजनान्तर्गत सोलर पम्प वर्ष 2023-24 में लक्ष्य 464 के सापेक्ष 441 लोगों ने बुकिंग किया है तथा 309 व्यक्तियों द्वारा धनराशि जमा किया है ॥ उन्होने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसानों द्वारा यंत्रों की खरीद के बाद सब्सिडी समय से उनके खातों में आन्तरित किया जाय ॥ उन्होने कहा कि अधिकारीगण शासन द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करायें ॥
बैठक में उन्होने वन, गन्ना, समाज कल्याण, उद्यान, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया है ॥ विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसानों को लाभ प्राप्त नही हुआ है, उसकी सूची कारण सहित उपलब्ध कराये ॥ बैठक में विधायक प्रतिनिधि सदर शैलेन्द्र दुबे, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, विद्युत के महेन्द्र मिश्रा, नलकूप के संतलाल, बलिकरन चौहान, तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें ॥