केक काटकर मनाया गया स्थापना दिवस

by  Lal Mohammad circle news 24
समाचार बस्ती रुधौली कस्बे वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर स्थित बीआरसी एकेडमी में केक काटकर 12वां स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय निदेशक सुनील शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए बताया कि आज एक दर्जन से अधिक नए बच्चों का नामांकन हुआ है ॥ प्रबंधक वंदना शुक्ला ने कहा कि हमारे यहां पठन-पाठन गतिविधियों के साथ छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की इसी कड़ी में स्थापना दिवस भी एक महत्वपूर्ण कड़ी है ॥ विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ॥ इस दौरान प्रसून ,कामिनी, प्रियंका पांडेय,मोहन, पाटन दीन, राजेंद्र प्रसाद ,नेहा वर्मा ,खुशबू ,सरिता, शादाब खान, रोहित शर्मा ,अमित पांडेय नरेंद्र पांडेय, राहुल अखिलेश सिंह सहित समस्त छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे ॥

नलकूप उपभोक्ता किसानों को अब मुफ्त बिजली

निजी नलकूप उपभोक्ता कृषको को मुफ्त विद्युत आपूर्ति दिये जाने का शुभारम्भ मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया ॥ मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषको को इस योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 से मिलेगा। जिले में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागर में देखा गया ॥
सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के संयोजन पर विद्युत बिल में शतप्रतिशत छूट कर दिया है ॥ उन्होने कहा कि जनपद में किसानों के निजी नलकूप के कुल 10061 अदद् संयोजन निर्गत है, जिसमें प्रत्येक माह रू0 55.27 लाख का बिल निर्गत होता है। अब किसानों को उक्त बीजक की भुगतान नही देना है ॥
उन्होने यह भी कहा कि पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत निजी आवासों में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टाप सोलर पावर प्लांट में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा एक किलोवाट से दस किलोवाट तक सयंत्र की क्षमता पर अनुदान दिया जाता है ॥ इसका आवेदन pmsuryaghar.gov.in पर कर योजना का लाभ ले सकते है ॥
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्रा, सिंचाई बन्धु उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता विद्युत एस.के. सरोज, अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र मिश्रा, ज्ञान प्रकाश तथा कृषकगण एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें ॥

एकदिवसीय बृहद रोजगार मेले काआयोजन//12 मार्च

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एमसी सी, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन आगामी 12 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई ॥टी ॥आई ॥ कैम्पस कटरा में किया जायेगा ॥ उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई गोविन्द कुमार ने बताया है कि रोजगार मेले में सुजुकी मोटर्स, हंसल पुर गुजराज की कम्पनी हेतु प्रतिनिधि एचआर विनोद सिंह प्रतिभाग करेंगे ॥
उन्होने बताया कि उपरोक्त कम्पनी द्वारा 10+2, ग्रेजुएशन एवं आई टीआईमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 200 रिक्त पदों के सापेक्ष चयन किया जायेगा ॥ उन्होने बताया कि आयु 18 से 26 वर्ष के मध्य हो, वे समस्त शैक्षिक एवं तकनीकी प्रमाण-पत्रों एवं पहचान पत्र, फोटो एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित हों। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 21500 प्रतिमाह सैलरी एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी ॥