तहसील हरैया में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस हुआ संपन्न

by Lal Mohammed circle news 24

समाचार बस्ती जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हर्रैया तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ ॥ सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 62 मामले आयें, जिसमें से मौके पर 8 का निस्तारण किया गया ॥ इसमें राजस्व के 22, पुलिस के 16, विकास के 10, विद्युत के 9, शिक्षा व गन्ना के 1-1 तथा अन्य के 3 मामले आयें ॥
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. रमा शंकर दुबे, जिला विकास अधिकारी संजय शर्मा, पीडी राजेश झा, डीएफओ, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस अशोक कुमार मिश्र, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, डीपीआरओ रतन कुमार, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र तथा जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ॥

 

 

 

एडीएम की अध्यक्षता में सभागार का रुधौली में तहसील समाधान दिवस हुआ संपन्न
आज शनिवार तहसील संपूर्ण समाधान दिवस सभागार कक्ष रुधौली में एडीएम कमलेश चंद्र बाजपेई की अध्यक्षता में लोगों की सुनी गई फरियाद ॥
संपूर्ण समाधान दिवस में कल 51 मामले प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 11 का निस्तारण कर दिया गया ॥इसमें राजस्व के 23,विकास 7,कृषि एक,पुलिस 4 ,नहर विभाग एक,विद्युत 6,समाज कल्याण 3,पूर्ति तीन,पी डव्लयु डी एक,नगर पंचायत एक मामले प्राप्त हुई है ॥ तहसील समाधान दिवस पर उपस्थित एएसपी ओपी सिंह , मजिस्ट्रेट शाहिद , तहसीलदार डॉक्टर रवि यादव ,नायब तहसीलदार नीरज सिंह , बिनय कुमार बीडीओ साऊघाट ,सहि त समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ॥

विद्युत उपकेंद्र गांधीनगर मे 10से 2 बजे तक बिजली रहेगी बाधित
बस्ती शहर में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधीनगर से पोषित 11 केवी आवास विकास फीडर दिनांक 03/03/2024 एवं 04/03/2024 को समय प्रात: 10 बजे से 02 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसमें जर्जर एवम पुराने कंडक्टर बदले जाएंगे ॥
उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। उक्त के अंतर्गत मोहल्ला आवास विकास, रामेश्वरपुरी, बैरियाहवा आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि कार्य को पूर्ण करने में सहयोग करे ॥
अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले ॥