मुख्य सचिव का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित

समाचार बस्ती  मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का आगामी 12 फरवरी को जनपद बस्ती में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है ॥ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने उक्त जानकारी दिया। उन्होने बताया कि मुख्य सचिव दिनॉक 11 फरवरी रविवार सायंकाल को जनपद में आयेंगेे। उन्होने बताया कि 12 फरवरी को प्रातः 09.30 बजे मण्डलीय अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे ॥ यहॉ पर परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। 12 बजे से विकास खण्ड कप्तानगंज के बढनी मिश्र गॉव जायेंगे, विभिन्न विभागो के स्टाल का निरीक्षण करेंगे, लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे तथा ग्रामवासियों को सम्बोधित करेंगे ॥
उन्होने बताया कि 1.15 बजे से बंजरिया फार्म इण्डो इजराइल केन्द्र का निरीक्षण करेंगे, प्रशासनिक भवन, छात्रावास तथा मशरूम उत्पादकता केन्द्र का लोकार्पण करेंगे तथा किसानों से वार्ता करेंगे। 03 बजे से गढा गौतम ग्राम में ओडीओपी सेण्टर का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् मखौड़ा धाम में निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम में शामिल होंगेे ॥ जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, एडीएम कमलेश चन्द्र, सी आर ओ संजीव ओझा, डीडीओ संजय शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, समस्त एसडीएम, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, बीएसए अनूप तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी, उद्यान अधिकारी धमेन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी पुलिस विनय चौहान, संबंधित बीडीओ सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें ॥

 

by Lal Mohammed circle news 24