by Lal Mohammed circle news 24
समाचार महादेवा बस्ती। स्थानीय बाजार में महज दो सौ मीटर की दूरी पर मोबाइल शॉप में चोरों ने चोरी को दिया अंजाम। लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमकोइल निवासी देवेंद्र कुमार चौधरी पुत्र जगराम चौधरी का मोबाइल, हाई टेक डीजे, और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है रोजाना की तरफ मंगलवार की रात 8 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए ।बुधवार सुबह 8 बजे दुकान खोलने आया। शटर खोलकर दुकान के अंदर गया तो देखा सामान इधर-उधर गिरा पड़ा है। समान चेक करने लगा तो 30 फोन सेट लैपटॉप , चार्जर, पेन ड्राइव नेकपैड रिपेयरिंग के लिए आया पुराना पांच फोन गायब है दुकान के पीछे गया तो दिखा दो खिड़की खुली मिली जिससे शक जताई जा रही कि कर इसी रास्ते से चोर घुसे होंगे। देवेंद्र कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी लालगंज पुलिस को दी मौके पर चौकी इंचार्ज महादेवा अवनीश सिंह पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस ने इसकी सूचना फारर्सेंटिक टीम की दी तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई मौके पर थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भी पहुंच कर जांच पड़ताल किया ॥