वृक्षारोपण अभियान का कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुआ संपन्न

by Lal Mohammed circle news 24

समाचार बस्ती  मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस की अध्यक्षता में वृक्षारोपण अभियान 2024 का कलेक्टेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में उन्होेने बताया कि जनपद में वन एवं वन्य जीव तथा अन्य विभागवार पौधरोपण का कुल लक्ष्य 3758420 है ॥ उन्होने कहा कि पौधरोपण हेतु समस्त विभाग 15 फरवरी तक निर्धारित प्रारूप प्र्रपत्र को भरकर उपलब्ध करायें। उन्होने जनपद में संचालित 27 नर्सरी हेतु डीएफओ को निर्देशित किया कि इसका मैपिंग विभागवार उपलब्ध करा देें, जिससे पौधों को उपलब्ध कराने में कोई समस्या ना हों ॥
डीएफओ जय प्रकश सिंह ने बताया कि वन विभाग में कुल 27 नर्सरी संचालित है, जिसमें कुल 24.12 लाख पौध तथा नये पौध 39.62 लाख उपलब्ध है। बैठक में एसडीएम सत्येन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी, एआरएम आयुष भट्नागर, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, डीएसटीओ ईशा शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें ॥
———-