बीआरसी विद्यालय निदेशक ने बोर्ड परीक्षा के लिये बच्चो को दिये टिप्स

by Lal Mohammad circle news 24
बस्ती समाचार लगभग सभी बोर्डो की परीक्षा करीब आ गई है बोर्ड परीक्षा हर छात्र के जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इन परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना हर छात्र का उद्देश्य होता है। हर छात्र को बोर्ड परीक्षा से पहले रणनीति बनाकर पढ़ाई करना चाहिए ॥
सर्वप्रथम एक टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें । वैसे तो प्रत्येक कार्य को करने के लिए एक टाइम टेबल की आवश्यकता होती है किंतु बोर्ड एग्जाम के पहले छात्रों को टाइम टेबल बनाकर उसे फॉलो करना चाहिए इससे छात्र को यह पता चलेगा कि उसे किस विषय पर कितना समय देना है। सभी विषय महत्वपूर्ण हैं प्रत्येक विषय को छात्र को रचनात्मक तरीके से केंद्रित होकर अध्ययन करना चाहिए तथा अध्ययन के साथ-साथ प्रतिदिन लिखने का भी अभ्यास करते रहना चाहिए ॥

परीक्षा को लेकर छात्रों के अंदर तनाव नहीं होना चाहिए अपितु आपको यह मानना है कि यह आपके ज्ञान अर्जन का वार्षिकोत्सव है,और इस उत्सव में आप प्रसन्नता से सम्मिलित हों तथा प्रसन्नता पूर्वक परीक्षा की तैयारी करें किसी भी तरह का नकारात्मक दबाव न लें ॥
॥सिलेबस को समझें ॥
सभी छात्रों को चाहिए कि वह सिलेबस को पूरी तरह से समझे जब वह सिलेबस को समझ जाएंगे तो उनके लिए परीक्षा की तैयारी बहुत ही आसान होगा जब आप सिलेबस समझ जाएंगे तब आपके दिमाग में परीक्षा को लेकर विषय सूची तैयार हो जाएगी।
॥अपने नोट्स स्वयं बनाएं ॥
अपने नोट्स को खुद बनाने से आपको विषय को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी और आप को लिखने का भी अभ्यास होगा। साथ ही साथ आपकी राइटिंग स्किल में भी सुधार होगा ॥
॥ प्रैक्टिस पेपर हल करें ॥
प्रैक्टिस पेपर हल करने से आपको परीक्षा पैटर्न की जानकारी बढ़ेगी तथा परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चलेगा साथ में आपका रिवीजन भी होगा आपको विषयों को याद रखने में मदद भी मिलेगी यदि आपको कोई विषय समझ नहीं आ रहा है तो घबराए नहीं बल्कि अपने टीचर्स एवं दोस्तों की मदद ले जो तैयार है उसे बढ़िया से रिवाइज करें ॥
॥ रिवीजन स्ट्रेटजी बनाएं ॥
रोज पढ़ाई की शुरुआत रिवीजन के साथ शुरू करें इसे बाद के लिए इकट्ठा ना करें अर्थात कल पर ना टालें।
॥ स्वतंत्रता से पढ़ाई करें ॥
अपने स्टडी सेशन को स्वतंत्र और विशेष बनाएं , तैयारी पर ध्यान दें, सकारात्मक सोच रखें, लिखकर प्रेक्टिस करें, प्लान के साथ सभी विषयों की प्रायोरिटी सेट करें। क्योंकि आपके लिए सभी विषय महत्वपूर्ण है ॥ कुछ छात्र यह गलती कर बैठते हैं की कुछ विषयों पर वह अधिक समय देते हैं और कुछ विषयों को भूल जाते हैं किंतु आपको सभी विषयों की प्रायोरिटी सेट करके अध्ययन करना है ॥