समाचार महादेवा बस्ती। मंगलवार को एसडीएम सदर गुलाबचंद महादेवाविधायक दूध राम और सीईओ रुधौली प्रीति खरवार, लालगंज थाना क्षेत्र के रैनिया के राजस्व पुरवा पृथ्वीपुर पहुंचे ॥ मौके का जायजा लिया और अग्नि पीड़ित त्रिलोकी पुत्र कीले का हाल-चाल जाना ॥ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। आपको बता दे कि मंगलवार को सुबह 2 बजे अज्ञात कारणों से त्रिलोकी के रिहायसी छप्पर में आग लग गया था ॥ इसमें मुरता देवी 72 वर्षीय पत्नी कीले की आग में झुलसने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी ॥ और 22 बकरियों में से 19 की झुलस कर मौत हो गई थी। और घर में नगदी सहित घर का साया सामान जलकर खाक हो गया है। विधायक दूधराम 5000 ,ग्राम प्रधान रैनिया राम दौड़ 2000 नगद राशि सहयोग के रूप में प्रदान किया । इस मौके पर इस मौके पर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल, पशु चिकित्सा अधिकारी कुदरहा फजील खान, थाना अध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव सहित अधिकारी व तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ॥