बस्ती-नगर महोत्सव एवं शहीद मेला स्थल पर आज योग आयोजित किया गया ॥ जूनियर हाईस्कूल नगर प्रांगण में महोत्सव आयोजन समिति के लोगों ने योग करने के बाद कार्यक्रम के बारे में तैयारियों पर विस्तार से चर्चा किया ॥इसी दौरान वृद्ध जन सम्मान के क्रम में 75 वर्षीय राम गरीब और 73 वर्षीय सैरुन्निसा का आरती उतार कर माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 18,19,20 दिसम्बर को आयोजित नगर महोत्सव एवं शहीद मेला की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश स्तरीय महिला कुश्ती सहित विभिन्न खेलों के लिया अलग अलग जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों के नृत्य और गायन की प्रतियोगिता के लिए अलग से प्रभारी बनाए गए हैं ॥
श्री राना ने बताया कि अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के बलिदान दिवस और नगर पंचायत की स्थापना दिवस पर पहली बार आयोजित नगर महोत्सव एवं शहीद मेला के लिए लोगों में काफी उत्साह है। खिलाड़ी और विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को पहले ही अवगत कराया जा चुका है ॥ इस अवसर पर सभासद नियाज़ अहमद, डा अनिल श्रीवास्तव, शिवम गुप्ता, राकेश पाण्डेय, देवेश धर द्विवेदी, गृजेश गुप्ता, मकरंद पांडेय,अशोक जैसवाल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ॥