समाचार बस्ती जनपद के रु धौली थाना क्षेत्र के बरवा निवासी लक्ष्मी उर्फ सीता पत्नी सनी मौर्य का मामला महिला थाना पर प्रकरण आया जिसमें पारिवारिक मनमुटाव विभिन्न कारणों से चल रहा था, जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से विभिन्न कारणों से खराब चल रहे थे ॥ अभी तक दोनों पति और पत्नी एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे ॥
किंतु अब दोनों को प्रभारी महिला थाना निधि यादव व महिला हेल्प डेस्क की महिला कांस्टेबल विजयलक्ष्मी चौहान की काफी कोशिशों और समझाने बुझाने पर दोनों पति और पत्नी एक साथ रहने को तैयार हो गए। जिसको लेकर आज सोमवार सुलहनामा लिखवा कर दोनों पति-पत्नी को महिला थाने से राजी-खुशी विदा किया गया ॥