समाचार बस्ती जिलाधिकारी अंद्रा वामसी व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी की अध्यक्षता में तहसील रूधौली सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ॥ जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये सभी फरियादियों की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए ॥ जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये शिकायतों को गम्भीरता से उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया ॥ उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है, उसके अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ फरियादियों को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए ॥
उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारी से कहा कि जो भूमि सम्बन्धित मामले है, उसमें राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके शिकायतों का निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि जमीन सम्बन्धित विवादों को तत्काल निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है ॥
उप जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसका मौके पर 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। अवशेष मामले को संबंधित विभाग को निर्देशित कर कहा गया कि मौके का जाच कर निस्तारण कर।। समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग के 12, पुलिस के 04, विकास के 07, विद्युत के 03, पूर्ति के 03, स्वास्थ्य व कृषि के 02-02 तथा अन्य विभाग के 03 प्रार्थना पत्र आये ॥
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, परियोजना निदेशक राजेश कुमार झा, जिला विकास अधिकारी संजय शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रीती खरवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ॥