समाचार बस्ती जनपद के रुधौली एसडीएम ने सीएचसी रुधौली एवं निजी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण ।
उप जिलाधिकारी रुधौली द्वारा निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी सेंटर संचालकों एवं निजी अस्पताल संचालकों में मचा हड़कंप
वही अवैध रुप से चला रहे संचालक सटर गिराकर हुए फरार
उप जिलाधिकारी रुधौली आशुतोष तिवारी द्वारा गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली का औचक निरीक्षण किया I निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दवा वितरण कक्ष एक्स-रे रूम ,ओपीडी कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर एवं अस्पताल परिसर की साफ सफाई का गहनता से निरीक्षण किया और सीएचसी अधीक्षक अमित कन्नौजिया से अस्पताल से सम्बंधित जानकारी लिया जो ठीक-ठाक पाया गया ॥ उप जिलाधिकारी ने सीएचसी से निकलकर निजी अस्पताल पैथोलॉजी सेंटर,का क्रमवार निरीक्षण किया l जिस दौरान फिजियोथैरेपी सेंटर रजिस्टर्ड ना होने के कारण बंद करा दिया गया, हॉस्पिटल लाइफ लाइन हॉस्पिटल रजिस्टर्ड पाया गया डॉक्टर और टेक्नीशियन की अनुपस्थित जाने पर बंद कर दिया गया, होप हॉस्पिटल पर डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए जो रजिस्टर्ड पाया गया और अस्पताल पर कोई मरीज नहीं मिले केवल स्टाफ मौजूद रही, जेपी डायग्नोसिस सेंटर रजिस्टर्ड पाया गया लेकिन टेक्नीशियन प्रमाण पत्र नहीं पाया गया और जिनके नाम पर सेंटर रजिस्टर्ड है ॥ वह अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण बंद कर दिया गया, स्टार पैथोलॉजी रजिस्टर्ड पाया गया जिस पर शहजाद शाह टेक्नीशियन उपस्थित पाए गए, चौधरी मेडिकल स्टोर रजिस्टर्ड पाया गया जहां पर फार्मासिस्ट भी उपलब्ध पाए गए ॥