जिला सहकारी समिति के निष्क्रिय सदस्यो को हटाने व नया सदस्यता अभियान संचालित करने के लिये जिला अधिकारी ने दिया निर्देश

समाचार बस्ती  जिला सहकारी बैंक के सुदृढीकरण के लिए समिति के निष्क्रिय सदस्यों को हटाने तथा नया सदस्यता अभियान संचालित करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बैंक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया है कि कुल 116 समितियों में से मृतक, शिफ्टेड, लापता एवं ऋण के आधार पर अयोग्य सदस्यों का नाम समिति से खारिज किया जाय। उन्होने कम से कम 75 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ॥

उन्होने कहा कि बकायेदारों की सूची तहसीलवार उपलब्ध करायें ताकि उनसे वसूली की जा सकें। उन्होने बैंक शाखावार डिपाजिट, लोन की सूचना भी तलब किया है। इसमें कृषि एवं अकृषि लोन की सूचना अलग-अलग देनी होंगी। समीक्षा में उन्होने पाया कि जिले में कुल 116 बीपैक्स है, जिसमें कुल 101369 सदस्य है। इसमें 73203 निष्क्रिय सदस्य है। माह सितम्बर में संचालित अभियान में कुल 28154 सदस्य बनाये गये है ॥

समीक्षा में उन्होने पाया कि बैंक के पास कुल 19 कर्मचारी है, जिसमें 13 मैनेजर/कैशियर तथा 6 चपरासी है। जिले में बैंक की कुल 14 शाखाए है। कृषि के 3948 बकायेदार है। वर्ष 2011 से पहले 1 लाख रूपये से अधिक 64 लोगों को ऋण वितरित किया गया है, जिनके विरूद्ध धारा 95क की कार्यवाही की जा रही है ॥ जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विकास बैंक (एलडीबी) से सरप्लस कर्मचारी जिला सहकारी बैंक को दिलाये जायेंगे तथा बैंक शाखाओं का पुर्नगठन किया जायेंगा ॥

कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर उन्होने सहायक निबन्धक सहकारिता तथा सामान्य प्रबंधक जिला सहकारी बैंक का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया है। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, जीएम बी.पी. गौतम, ए.आर. कोआपरेटिव ए.के. श्रीवास्तव, एडीसीओ राजकुमार, मृत्युंजय सिंह, सुभाष वर्मा तथा सभी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, शाखा प्रबंधक एवं अनुभाग अधिकारीगण उपस्थित रहें ॥

 

2 thoughts on “जिला सहकारी समिति के निष्क्रिय सदस्यो को हटाने व नया सदस्यता अभियान संचालित करने के लिये जिला अधिकारी ने दिया निर्देश

  1. You really make it appear so easy with your presentation however I
    in finding this topic to be actually one thing which I
    feel I might never understand. It sort of feels too complex and very wide for
    me. I’m taking a look ahead to your subsequent publish, I’ll try to get the cling of it!
    Lista escape roomów

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *