मतदाता जागरूकता के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओ की हुई बैठक

समाचार बस्ती। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा ने बूथ पर संगठन को दुरुस्त करने के लिए इस बार नई रणनीति अपनाई है। बस्ती सदर विधानसभा के पांच मंडलों की बैठक में पहले सत्र की बैठक जिगना चौराहे पर साऊँघाट मुन्देरवा और सदर मण्डल तथा दुसरे सत्र में मालवीय रोड लोकसभा चुनाव कार्यालय पर गनेशपुर व बस्ती नगर मण्डल की बैठक संपन्न हुई ॥ बैठक में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान 100 प्रतिशत कराये जाने हेतु प्रयास करने पर चर्चा की गई ॥ चुनाव प्रबन्धन समिति के मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने बताया की करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में जिलाध्यक्ष ने एक-एक करके सभी शक्ति केन्द्र संयोजक व बूथ अध्यक्षों से उनके इलाके में भाजपा की योजनाओं की प्रगति पूछी और कमजोर कार्य करने वाले अध्यक्षों पर नाराजगी भी व्यक्त की। संघ और भाजपा के बीच महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उन्हें पार्टी के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए पर्दे के पीछे से अधिकांश योजना बनाने की जिम्मेदारी है ॥
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा बूथ पर प्रभावी जाति के कार्यकर्ता को बूथ अध्यक्ष और बाकी सदस्य अलग-अलग जातियों के बनाने का प्रावधान किया गया। बूथ कमेटी में सभी मोर्चों की भी भागीदारी तय की गई है। बूथ कमेटियों के गठन के बाद भाजपा ने बूथ सशक्तीकरण अभियान भी शुरू किया था ॥ पूरे जिले में चले अभियान में युवाओं और महिलाओं पर केंद्रिपत करके उन्हें भाजपा से जोड़ा गया। इसके अलावा हर बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाने के साथ हर बूथ पर ‘मोदी के राजदूत’ जैसी योजनाओं से भी भाजपा ने बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है ॥
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा पिछले वर्षों में हुई बूथ स्तरीय बैठकों से कई बूथ अध्यक्षों के गायब रहने की शिकायतें कई बार भाजपा नेतृत्व को मिली थीं ॥ इससे न केवल पार्टी की जमीनी तैयारियों पर असर पड़ रहा था बल्कित फीडबैंक तंत्र की व्यापकता भी प्रभावित हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए बूथ अध्यक्षों की बैठक में सीटिंग प्लान की योजना पेश की। इसमें बैठक से बिना बताए, अकारण गायब रहने वाले बूथ अध्यक्ष पर कार्रवाई का भी प्रावधान है। भाजपा की संरचना में प्रत्येक बूथ पर 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बैठक के दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए सभी बूथ कार्यकर्ता घर का बना खाना लाएंगे और दोपहर के भोजन के दौरान सब साथ बैठकर खाएंगे। अभी तक बूथ कमेटी में अध्यक्ष को मिलाकर सदस्यों की संख्या 21 होती थी जिसे घटाकर 11 कर दिया गया ॥
बैठक में सेतभान राय, केडी चौधरी, पूर्व विधायक श्री दयाराम चौधरी, विवेकानन्द वर्मा, अनूप खरे, धर्मेन्द्र जायसवाल, सर्वजीत भारती, दिलीप भट्ट, अलोक पाण्डेय, इन्द्रजीत चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रोली सिंह, राजेंद्र नाथ तिवारी, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र गौड़, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र मणि त्रिपाठी, जगदीश शुक्ल, मनमोहन श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, ओम प्रकाश ठाकुर सहित शक्ति केन्द्र संयोजक प्रभारी व बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे ॥