राष्ट्रीय मतदाता दिवस परछात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

by Lal Mohammed circle news 24

समाचार रुधौली बस्ती नगर पंचायत रुधौली में स्थित प्रैक्सिस विद्यापीठ विद्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुशांत पांडे व मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुधौली शाहिद अहमद व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार डॉक्टर रवि यादव को बैच लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी शाहिद अहमद ने बच्चों को सम्मिलित करते हुए अपने अधिकार का प्रयोग करने सहित देश में सुशासन मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। लोगों को जागरुक करते हुए एक रैली भी निकाली गई ॥ छात्राओं ने विभिन्न नारों से लोगों को जागरूक किया जिसमें प्रमुखता सबसे पहले 12वीं के छात्र छात्राओं ने कहा कि सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट दो, इसके अलावा भी लोगों को सभी छात्र-छात्राओं को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ॥

विद्यालय के प्रबंधक सुशांत पाण्डेय ने बताया कि हर साल 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ॥राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है ॥जागरूक करने के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है ॥देश में आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है ॥ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाता है ॥ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भारत का निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है ॥

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पहली बार वर्ष 2011 में की थी ॥इसी वर्ष पहली बार 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता मनाया गया था ॥ इस साल 2024 में भारत अपना 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है ॥

साल 1947 में भारत आजाद हुआ था। इसके तीन साल बाद 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू हुआ। संविधान लागू होने से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी, 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी ॥इसी वजह से हर साल 25 जनवरी के दिन भारत का राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ॥

एक मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में मतदाताओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है ॥ ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के नागरिकों को बेहतर लोकतांत्रिक भविष्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करता है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक गण पंकज शर्मा, मनीष पाण्डेय कोमल बरनवाल,कानूनगो, धर्मेंद्र सिंह, अजय वर्मा,अर्पित सिंह,अंकित वर्मा,लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे ॥