रुधौली बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेशानुसार स्वर्णिमा सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना परिसर रुधौली में कांवड़ यात्रा व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने क्षेत्र में कांवड़ शिविर लगाने वालों को नियमों की जानकारी दी। आज रविवार जिसमें सभी जुलूस के आयोजक मुस्लिम धर्म के मौलवी डीजे संचालक कांवरिया संघ आदि लोग मौजूद रहे कांवड़ यात्रा व मोहर्रम पर्व एक साथ है। बैठक मे लोगों से अपील किया गया कि सभी लोग मिल जुलकर शांति पूर्वक त्यौहार मनाएं।अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी जानकारी की सूचना तुरन्त पुलिस को दें। प्रभारी निरीक्षक ने त्यौहारो में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गड़बड़ करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान छोटू आनन्द प्रेम संदीप विजय गुप्ता संजय डीजे संचालक सहित आदि लोग मौजूद रहें ॥