समाचार बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सभागर कक्ष रुधौली मे सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जनता की जुड़ी शिकायतों को सुनते हुए मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जनशिकायतों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि शिक़ायतकर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मौका देखकर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि समस्याओं के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों से संबंधित मामलों को तत्परता से निस्तारण करायें।
उप जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 48 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग 31, पुलिस 02, विकास 05, विद्युत 05, पूर्ति 02, नहर 01 तथा नगर पंचायत के 02 मामलें आये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता, बीएसए अनूप तिवारी, डीएचओ अरूण त्रिपाठी, सहायक श्रमायुक्त सचिन कुमार सिंह, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, पीओ डूडा सुनिता सिंह,तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ॥