जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल जी +8 व जी +5 का औचक निरीक्षण किया

 समाचार बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल जी +8 व ट्रांजिट हॉस्टल जी +5 का आकस्मिक निरीक्षण किया। निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल जी +8 के निरीक्षण मे उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य चल रहा है, स्ट्रक्चर एवं चिनाई का कार्य पूर्ण है, प्लॉस्टर, फर्श, सेनेट्ररी एवं बिजली का कार्य प्रगति पर है तथा विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है। कार्यदायी संस्था के अभियन्ता मौके पर नहीं मिले।
पुलिस लाइन परिसर में स्थित ट्रांजिट हॉस्टल जी +5 के निरीक्षण मे उन्होंने पाया कि भवन का निर्माण कार्य पूर्ण है, लिफ्ट का कार्य प्रगति पर है, भवन के बाहर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बना हुआ है किन्तु ढक्कन नहीं लगाया गया है तथा भवन में विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है। कार्यदायी संस्था के अभियन्ता मौके पर विलम्ब से पहुँचे। बताया गया कि ठेकेदार के पास तार उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने संबंधित को समस्त संसाधन जुटाकर कल से पूर्व संयोजन पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी अनुपस्थित रहे ॥