गांव से 200 मीटर की दूरी पर मिला मासूम बच्ची का शव परिजन जता रहें हत्या का आशंका

समाचार लालगंज,बस्ती थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में रविवार की दोपहर 2 बजे 5 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
सिद्धनाथ निवासी राजू गौतम की 5 वर्षीय पुत्री सृष्टि रविवार को अपने दादी के पीछे घर से निकली थी, कुछ देर बाद वह लापता हो गई, कुछ समय बीतने के बाद जब सृष्टि नहीं दिखी तो परिजनों ने खोज-बीन करना शुरू कर दिया, कुछ पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया, पुलिस मौके पर आई और ग्रामीणों की मदद से तलाश करना शुरू कर दी, पुलिस व ग्रामीणों के काफी खोज-बीन के बाद रविवार की रात्रि लगभग 1 बजे 5 वर्षीय मासूम सृष्टि की लाश के गांव उत्तर एक झाड़ी में मिली। पीडित राजू गौतम के पास दो बेटिया और एक बेटा है, राजू तीन साल से काफी बीमार चल रहें है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन मौके पर पहुंच गये, उन्होने जाँच टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया, उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी अभिनन्दन ने बताया कि घटना की जांच में कई टीम लगी है जल्द ही खुलासा किया जायेगा ॥