जिला अधिकारी के हाथों में मिला प्रशस्ति पत्र

समाचार महादेवा बस्ती  जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता के हाथों प्रशस्ति पत्र मिला तो प्रशस्ति पत्र पाने वालों के चेहरे खिल उठे, बताते चलें भारत स्काउट और गाइड महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देश पर, महाकुम्भ मेले में स्काउट गाइड सेवा शिविर कार्यालय के माध्यम से मेलार्थियों के लिए सेवा कार्य महाकुम्भ अवधि में निरन्तर जारी रहा, विभिन्न जनपदों के स्काउट गाइड रोवर रेंजर संगम नोज से लेकर चप्पे चप्पे पर भीड़ नियंत्रण, बुजुर्गों और बीमार लोगों के सहयोग के लिए हर वक्त योगदान देते रहे, प्रदेश मुख्यालय से नियुक्त स्टाफ के रूप में, विभागीय निर्देश पर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय ने भी योगदान दिया था, उक्त एक सप्ताह की अवधि के सेवा कार्य के लिए मिले प्रशस्ति पत्र को जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता से प्राप्त करते हुए कुलदीप सिंह, प्रताप शंकर पांडेय ने कहा कि महाकुम्भ सेवा कार्य का प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी महोदय ने अपने हाथों प्रदान करते हुये किये गए सेवा कार्य के लिए सराहना किया, हौसला बढ़ाया है, और समाज सेवा के क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया है ॥