समाचार महादेवा (बस्ती) लालगंज थानाक्षेत्र के खैराटी ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव भगवत पट्टी में बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे एक महिला की उसके पति ने धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी । सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह तथा लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के मुताबिक भगवत पट्टी गाँव निवासी सीताराम के बड़े बेटे जितेंद्र का विवाह 8 वर्ष पहले माया देवी के साथ हुआ था, इनसे दो बेटे राजकुमार 6 वर्ष व ऋषभ 4 वर्ष हैं, बुधवार को अज्ञात कारणों से जितेंद्र ने धारदार हथियार से गले पर वार कर उनकी हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके की जांच पड़ताल की गई, तहरीर के मुताबिक जितेंद्र ने अपने पत्नी माया देवी की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दिया । जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मृतका की सास ज्ञानमती ने बताया कि बेटा जितेंद्र कुमार मेहनत मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था तथा करीब एक वर्ष पहले उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने से ऊटपटांग हरकतें करता रहता था,कुछ माह पहले जितेंद्र गांव के ही एक कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश किया था जिसे मुहल्ले वालों ने उसकी जान बचाई थी । जितेंद्र के मानसिक बीमार होने पर उसका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल से चल रहा था । बुधवार की सुबह चीनी लेने कोटेदार के घर गई थी जहां से वापस लौटकर आई तो देखा कि बहू माया देवी कमरे में अचेतावस्था में खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके गले से खून बह रहा था,जहां उसकी मौत हो चुकी थी ॥