ग्रामीणों ने दबंगों के खिलाफ जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

बस्ती रुधौली थाना क्षेत्र के छितही खुर्द गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ उ ग्र हुए ग्रामीण

बस्ती जिले में भूमाफियों द्वारा लगातार सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर धाक जमाने की बात अब पुरानी हो चुकी है। यहां तक की कई जगहों पर भूमाफियों ने चकनाली, चकमार्ग,भीटा,बंजर,गड़ही,मंदिर और विद्यालय तक की जमीनों को बेचकर करोड़ों रुपयों से दबंग और क्षेत्र के बड़े आदमी बने हुए हैं। ताजा मामला रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितही खुर्द गांव से जुड़ा है यहां पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अवैध रूप से कब्जा कर रहे दबंगों पर बुलडोजर की कार्यवाही करने की मांग की है लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी दबंगों से राहत न मिलने पर दहशत में जीने को लोग मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों की हां में हां मिलाने वाले जनप्रतिनिधियों को भी वर्तमान सरकार के कुछ छूटभैया से भी त्रस्त होकर अब घर बैठ चुके हैं क्योंकि अब उनको यह लगने लगा कि इस सरकार में उनको या उनके ग्रामीणों को न्याय मिलना असंभव हो गया है।ग्रामीणों को भी अब लगने लगा है कि देवरिया जनपद जैसा कांड होने पर ही नीद खुलेगी।या उसके पहले ही नीद खुल जाएगी बड़ा सवाल बना हुआ है।

कुछ दिन पहले ग्रामीणों के कहने पर ग्राम पंचायत छितही खुर्द के प्रधान नीलम देवी ने जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती पर जाकर दबंग मोती लाल व चंद्रिका प्रसाद पुत्र राम प्रसाद के खिलाफ शिकायती पत्र देकर बताया कि चक मार्ग पर, चकनाली पर, सड़क पर बंजर भूमि पर कब्जा कर रखा है वर्ष 1994 –95 में चकबंदी के बाद दबंगों ने बंजर भूमि पर लगातार खेती करके घर बनाने के फिराक में रहता हैं। यदि ग्रामीणों की सहमति से बंजर भूमि पर खेती कर रहे हैं तो उसका राजस्व शुल्क जमा कर गांव के विकास में लगाया जाना चाहिए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा संभव नहीं हुआ।
इसके पहले भी शिकायतकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी रुधौली से जनता दरबार में शिकायत कर न्याय की मांग की थी लेकिन इसका उच्च अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तहसील समाधान दिवस पर भी विगत दो तीन माह से लगातार भी शिकायत की जा रही है फिर भी दबंग के खिलाफ अधिकारियों की कुर्सी हिल सी नहीं रही है जो चिंताजनक बना हुआ है। शिकायतकर्ताओं की माने तो उच्च अधिकारियों के आदेश पर मौके पर राजस्व टीम आकर लगातार झूठी रिपोर्ट लगाकर गुमराह करने का काम कर रही है ग्रामीणों ने लेखपाल प्रेमपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनमानी के चलते कब्जा धारक के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर खेती गयी की जमीन को खाली दिखाकर गुमराह किया जा रहा है जिससे उसको संरक्षण मिल रहा है।

अभी कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत के विकास के लिए इनलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा था तो दबंगों ने अपना कब्जा बरकरार रखने हेतु लाठी डंडे से लैश होकर मारपीट भी किया था शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। ग्राम प्रधान ने भी बताया की विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने की लगातार धमकी दी जा रही है यदि गाँव के विकास के लिए कार्य करने में ग्रामीण ना आते तो हर दिन मारपीट की संभावना बनी रहती हैं फिर भी शासन प्रशासन स्तर के लोग कान में रुई डालकर चुप्पी साधे हुए हैं।

ग्रामीणों ने नाम न लेने के शर्त पर बताया कि एक पूर्व दबंग नेता की सह पर शासन प्रशासन के लोग कार्रवाई करने से डर रहे हैं क्योंकि उनको पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ रहने का सौभाग्य मिला है। जिससे उनको अब गलत को सही,सही को गलत कहने का में कोई फर्क नहीं पड़ता।

दबंग के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस रुधौली में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अभिनंदन के समक्ष शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि दबंग चकरोड,चकनाली,बंजर,सहित अन्य सरकारी जगह पर कब्जा कर रखा है शिकायत करने के बाद भी खाली नहीं हुआ। दूसरी तरफ ग्राम प्रधान ने कुछ महत्व पूर्व इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया था लेकिन उसका एमबी न होनेसे खंड विकास अधिकारी साऊंघाट भुगतान नहीं किया क्योंकि दबंगों ने पूर्व प्रधान की बदौलत उसको गलत टिकट टिप्पणी करके रुकवा दिया था जिसको लेकर जिला अधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मीडिया टीम को बताया कि दबंगो से खाली करने को कहा जाए तो मारपीट पर आमदा होते हैं ॥