आज गुरुवार कमला एजुकेशनल एकेडमी जिनवा बस्ती में शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सुनील शुक्ल ने शिक्षकों से बातचीत करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा किया उन्होंने ने कहा शिक्षक बच्चों को उद्देश्य देते हैं, उन्हें हमारी दुनिया के नागरिक के रूप में सफल होने के लिए तैयार करते हैं, और उनमें जीवन में अच्छा करने और सफल होने की प्रेरणा देते हैं। आज के बच्चे कल के भविष्य हैं, और शिक्षक वह महत्वपूर्ण बिंदु हैं जो बच्चे को उसके भविष्य के लिए तैयार करते हैं। शिक्षक समाज का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है। इस बात को शिक्षकों को समझना चाहिए और निरन्तर समाज के प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए।शिक्षक छात्रों की शैक्षणिक सफलता, व्यक्तिगत विकास और आजीवन सीखने पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं। प्रभावी निर्देश और मार्गदर्शन के माध्यम से, वे सकारात्मक संबंधों को बढ़ावा देते हैं और छात्रों को अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए प्रेरित करते हैं। एक सहायक शिक्षण वातावरण बनाकर, वे छात्रों को भविष्य की सफलता के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अमित पाण्डेय ने कहा कि माता पिता के बाद गुरु ही बच्चों को दिशा एवं दशा देता है इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक जितेन्द्र मिश्र ने बताया कि इस बार विद्यालय कक्षा नर्सरी से पांचवी तक शिक्षा पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम से होगी जिसके लिए इस तरह का प्रशिक्षण पहले से ही कराया जा रहा है ताकि हमारी पूरी टीम इसके लिए तैयार हो जाए। साथ साथ उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय से प्रत्येक वर्ष नवोदय, विद्याज्ञान, सैनिक स्कूल आदि परीक्षाओं में बच्चे कंपटीशन को उत्तीर्ण कर जाते हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ॥