विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन हुआ संपन्न

समाचार भानपुर बस्ती जेनिथ कॉन्वेंट स्कूल तेनुआ असनहरा बस्ती में उद्देश्य बच्चों के सम्पूर्ण विकास के तहत अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुनील शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि ने बताया कि मोबाइल फोन से बच्चों को दूर रखें। छोटे बच्चों को मोबाइल न दें। मोबाइल एक प्रकार का डिजिटल एडिक्शन है। जिससे बच्चों के अंदर गुस्सा चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को फोन से दूर रखें क्योंकि फोन से बच्चों के मस्तिष्क, आँखें ये सब खराब हो रहीं हैं। तब कई अभिभावकों ने सवाल किया कि बच्चों को मोबाइल से कैसे दूर रखें। मुख्य अतिथि ने बताया कि बच्चों की आदत को धीरे धीरे छुड़वाए। और यह अवश्य ध्यान दें कि बच्चा मोबाइल क्या देख रहा है। कार्यक्रम का संचालन रोहित शर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय के निदेशक अमित पाण्डेय ने आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। और कहा कि ये विद्यालय क्षेत्र को समर्पित है। हमारा उद्देश्य बच्चों के सम्पूर्ण विकास का है। क्यों कि जब बच्चों का विकास होगा तो समाज का विकास होगा और जब समाज का विकास होगा तो क्षेत्र का विकास होगा इस तरह पूरे देश का विकास होगा। जब मीडिया टीम ने मुख्य अतिथि से बात किया तो उन्होंने बताया कि शिक्षा जगत में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए क्रांति लानी है। इस अवसर विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे ॥