पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

बस्ती रुधौली नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पूरे देश में बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाती है। इस दिन को “पराक्रम दिवस” के रूप में भी मनाया जाता है। सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारत की स्वतंत्रता के लिए अपनी आवाज बुलंद की। उनका प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” आज भी हर भारतीय के दिल में गूंजता है। इसी क्रम में आज बीआरसी एकेडमी रूधौली में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नेता जी के द्वारा भारत की आज़ादी में दिए गए योगदानों को याद किया गया । विद्यालय के निदेशक सुनील शुक्ल कहा कि अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
इस दिन का उद्देश्य सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए नई पीढ़ी को प्रेरित करना है। प्रधानाचार्य मुकेश यादव , प्रबंधक वन्दना शुक्ला सहित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे ॥