समाचार बस्ती रुधौली बजाज चीनी मिल रुधौली अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र सेंटर करहली एवं पकारडा डा के अंतर्गत ग्राम सीस्वरी बदन, सीस्वरी रघुवीर, भोयर उपाध्याय, भरवलिया जलालपुर, रमवापुर, कसैला, पिकोरा ,नरौली ,चंगेरवा ,कुम्हिया लकड़ा ,कठोलिया जाट, गांव के कृषकों के प्लाट का आज निरीक्षण किया गया उपस्थित कृषक ने बताया कि बरसात अधिक होने के कारण गन्ने का उत्पादन कम हो गया है एक बीघे मे 30 कुंतल गन्ना नहीं मिल पा रहा है जिससे सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने किसान भाइयों को जागरुक करते हुए कहा कि शुरुआती दौर में ही अधिक बारिश हो जाने के कारण गन्ने का कला नहीं निकल पाया और पानी अधिक समय तक खेत में लग रहा जिससे पैदावार पर असर पड़ा है और आखरी में तेज हवा के कारण गन्ना गिर गया जिससे उत्पादन आधा हो गया जंगली जानवरों का गिरे हुए गाने पर ज्यादा नुकसान हुआ है पानी अधिक दिन खेत में होने के कारण फसल गल गई है आप लोग पेड़ी प्रबंधन पर ध्यान दें अगर गन्ने की कटाई कर दिए हैं तो सप्लाई करने के उपरांत खेत की सिंचाई करें और खेत गन्ने की पत्ती को ना जलाएं उसे फैलाकर सिंचाई कर दें गन्ने की पत्ती जलने से खेत में उर्वरक और पोषक तत्व की कमी हो जाती है किसान मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं जिससे फसल में उत्पादन पर और रोग पर अधिक प्रभाव पड़ता है आप लोगों से अपील है कि आप लोग तत्काल सिंचाई कर खेत में यूरिया पोटाश डीएपी सागरिका का प्रयोग करें जिससे आपका उत्पादन अच्छा हो और आपको लाभ हो तापमान बढ़ रहा है जिससे आप बसंत कालीन गन्ना बुवाई अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति 15023 14201 13235 0118 0238 980 14 की बुवाई कर सकते हैं चीनी मिल के द्वारा आपको गन्ना बुवाई के लिए बीज एवं दवा उपलब्ध कराई जा रही है जंगली पशु से फसल की सुरक्षा के लिए चीनी मिल के द्वारा जाल भी मुहैया कराया जा रहा है निरीक्षण करने के दौरान कृषक श्री चंद्रिका यादव श्री प्रहलाद यादव श्री नंदलाल यादव श्री अभिमन्यु यादव श्री राम केवल यादव श्री बजरंगी यादव राम फिर चौधरी शिवपूजन चौधरी रामकिंकर पांडे आदि किसान उपस्थित रहे ॥