सेना जवान की ड्यूटी दौरान मृत्यु

समाचार बस्ती महादेवा लालगंज थाना क्षेत्र के थरौली गांव निवासी सेना के जवान संतोष कुमार पुत्र गोबर्धन 42 वर्ष का लखनऊ कैम्प में ड्यूटी के दौरान गुरुवार को सुबह लगभग आठ बजे अचानक सीने में दर्द हुआ , तबीयत खराब होता देख मौजूद साथियों द्वारा उन्हें तुरंत सैनिक अस्पताल ले जाया गया , जहां पर हृदयघात होने से इलाज के दौरान उनका मौत हो गया।
एएमसी लखनऊ से परिवार के लोगों को सूचना दिया गया , लेकिन जब तक परिवार के लोग वहाँ पहुंचे तब पता चला की उनकी मृत्यु हो गई है।
शुक्रवार दोपहर लगभग 1:00 बजे हवलदार संतोष कुमार का शव जब उनके पैतृक गांव थरौली पहुंचा तो हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर संतोष कुमार अमर रहे , भारत माता की जय का नारा लगाते हुए अंतिम दर्शन किए जहां लोगों की आंखें नम हो गई।
हवलदार संतोष कुमार का अंतिम संस्कार लालगंज थाना क्षेत्र के गौरा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ 3:30 बजे किया गया ।
पैत्रिक गांव थरौली पहुंचकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, आर्मी रिटायर मेजर चंद्रशेखर शुक्ला, एसडीएम सदर , महादेवा विधानसभा विधायक दुधराम, ब्लॉक प्रमुख रघुनाथ सिंह, प्रमोद पांडे, भालचंन्द्र त्रिपाठी , कौशलेंद्र पांडेय, अनुराग शुक्ला, दद्दन उपाध्याय, वीरेंद्र पांडेय ,अश्वनी उपाध्याय, नितिन शुक्ला, पिंन्टू चौधरी सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगो द्वारा पुष्प अर्पित कर हवलदार संतोष कुमार के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दिया गया ।
प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात में भी संतोष कुमार अपने घर पर फोन मिलाकर परिवार के सभी लोगों से बात किये थे , और उनकी बातों से बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह अस्वस्थ है ।गुरुवार को सुबह लगभग आठ बजे पत्नी की मोबाइल पर फोन के द्वारा जानकारी मिली की उनकी तबियत बहुत खराब है। जब परिवार के लोग लखनऊ पहुंचे तो पता चला की उनकी मृत्यु हो चुकी है।
इस दु:खद घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ॥