महादेव चौराहे पर ब्रेकर लगवाने की मांग

समाचार महादेवा (बस्ती) महादेवा विधानसभा 311 महादेवा चौराहा पर चारों तरफ से ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है।क्योंकि हमेशा आए दिन दुर्घटना हो रहा है दुर्घटना होकर लोग चोटहिल भी हो रहे हैं, महादेवा चौराहे के बगल में पुलिस चौकी भी स्थापित है लेकिन किसी गाड़ी की स्पीड कम नहीं रहती आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है, आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, यहां के लोगों द्वारा मांग की है यदि चारों तरफ से ब्रेकर बना दिया जाए तो दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी। ब्रेकर बनवाने की मांग करने वाले मुख्य रूप से महादेवा के प्रधान ओमप्रकाश सिंह, व्यापारी नेता अजीत अग्रहरि, त्रियुगी नारायण जायसवाल, बाल गोविंद, राजू, रंगीलाल सोनकर, श्यामू शुक्ला, रामकिशोर मौर्य, पवन अग्रहरि, वीरेंद्र सोनकर आदि लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ब्रेकर बनवाया जाए ॥