राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का आमजन में प्रचार प्रसार

जनपद न्यायाधीश की मंशा के मुताबिक स्काउट गाइड वालंटियर्स कर रहे हैं, राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का आमजन में प्रचार प्रसार बस्ती। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 14 दिसम्बर दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, कलेक्ट्रेट, समस्त तहसीलों पर किया जाना है, यह जानकारी देते हुए जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जिला संस्था बस्ती ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती जगदीश प्रसाद शुक्ल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ जिला उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती अनूप कुमार के निर्देशन में स्काउट गाइड के वालंटियर्स शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी 14 दिसम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजन को जागरूक कर रहे हैं जिसमें पारिवारिक विवादों, मुकदमों व अन्य लोक अदालत के दायरे में आने वाले वादों को आपसी सुलह समझौता, जुर्माना आदि के माध्यम से अपने विवादों को समाप्त कर सकते हैं उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि की सहभागिता रहेगी ॥