श हीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

समाचार शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम, बस्ती में दो दिवसीय स्व0 श्रीमती राज बाला त्यागी जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन एमेच्योर खो खो संघ,बस्ती के सचिव संतोष कुमार जायसवाल के में किया गया।जिसमें 8 बालक एवं 8 बालिका वर्ग की टीमों नें भाग लिया।प्रतियोगिता का उद्घघाटन श्री महेश शुक्ल, उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री)उ.प्र. द्वारा किया गया।पहले दिन बालिका वर्ग में इण्डियन पब्लिक स्कूल, बस्ती नें कोठवा भरतपुर को 11-09 से हरा कर विजेता हुई कोठवा भरतपुर उपविजेता हुई। नेशनल पब्लिक स्कूल,हरैया ने बेगम खैर इण्टर कालेज, बस्ती को 09-03 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।उपरोक्त तीनों स्थान प्राप्त टीमों को नगर पंचायत, नगर बाजार प्रतिनिधि श्री राणा दिनेश प्रताप सिंह उर्फ सुड्डू सिंह ने पुरस्कार वितरित किया।दूसरे दिन का उद्घघाटन थ्रो-बाल संघ, संतकबीर नगर के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी नें किया जिसमें बालकों का फाइनल मैच इण्डियन पब्लिक स्कूल, बस्ती एवं नेशनल पब्लिक स्कूल, हरैंया के बीच खेला गया जिसमें इण्डियन पब्लिक स्कूल नें नेशनल पब्लिक स्कूल, हरैया को 07-05 से हरा कर विजेता हुई। नेशनल पब्लिक स्कूल, हरैया उपविजेता हुई। कोठवा भरतपुर ने दुबौलिया को 09-06 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस टीम के तीनों स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को श्री संजय चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, बस्ती ने पुरस्कार वितरण किया।इस प्रतियोगिता में भारतीय खो खो संघ के पर्यवेक्षक के रूप में श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी,एमेच्योर खो खो संघ के मुख्य संरक्षक कैलाश दूबे,सचिव संतोष कुमार जायसवाल, अध्यक्ष राम जी पाण्डेय, महामंत्री रमाकांत शुक्ल, संगठन मंत्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रज्ञा सिंह, उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, थ्रो-बाल संघ के बस्ती के मुख्य संरक्षक श्री पवन कसौधन, अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, थ्रो-बाल संघ, संतकबीर नगर के सचिव पुनीत ओझा,हरैया विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्र,उप क्रीडाधिकारी बस्ती प्रमोद जायसवाल ,खो खो प्रशिक्षक शाबान सहित अनेंक लोग उपस्थित रहे ॥