समाचार महादेवा ( बस्ती) मुंडेरवां । आदर्श प्राथमिक विद्यालय अहरा के शिशु प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे, बीएसजी परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, कब, बुलबुल को, जिला शिक्षक अहरा के छात्र व्लादिमीर सिंह और प्रधानध्यापिका आशा ज्ञान त्रिप ने प्रदेश के लिए बच्चों को चिन्हित किया,
हाल ही में जिले और स्तर पर आयोजित बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता में अपने वर्ग में नौशाद आलम प्रथम, मो. उमर द्वितीय एवं वेलेज आलम तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, वह बुलबुल वर्ग में काजल प्रथम, बिल्डर बानो, द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश के लिए आपके टिकट पक्के हो गए, इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा त्रिया, सहायक अध्यापक शमीम कुमार चौधरी, जगदीश प्रसाद चौहान शिक्षा मित्र पुष्प लता चौधरी, सीमा चौधरी, रामसरन, चंद्रभान, रीना ने बच्चों को प्रदेश स्तर पर पहुंच पर बधाई दी ॥