समाचार बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में बच्चों से जुड़ी प्राथमिकताएँ एवं उपलब्धियों पर एक मण्डल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन विश्व बाल दिवस के उपलक्ष में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। यह संगोष्ठी संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौते (यू एन सीआरसी) के 35 वर्ष और यूनिसेफ के भारत में 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर एवं सिद्धार्थनगर राजा गड़पति आर तथा मुख्य विकास अधिकारियों समेत मण्डल स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
बैठक का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण और समावेशी विकास से सम्बन्धित चुनौतियों एवं प्राथमिकताओं की पहचान करना एवं लिंग और समानता जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतिम छोर के बच्चों के लिए परिणामों में तेजी लाने के लिए सभी हितधारकों की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करना है।
उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के पोषण पर विशेष जोर दिया और कहा, “अनिमिया की रोकथाम हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। हमे इलाज से अधिक बचाव पर ध्यान देना होगा, जिसके लिए महिलाओं और बच्चों हेतु उचित पोषण सुनिश्चित करना होगा। उन्होने बच्चों के बाल अधिकार एवं विकास के बारे मे विस्तार से बताया एवं समस्त स्कूल में बाल अधिकार एवं विकास की गोष्ठी आयोजन का सुझाव दिया। उन्होने यह भी बताया कि बच्चों को बाल कर्तव्य के बारे मे भी बताया जाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दुबे ने बताया कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य एवं विकास के लिए पोषण को बढवा देने के लिए स्कूलों मे जागरूता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश हेल्थ ऑफिसर डॉ. निर्मल सिंह ने विश्व बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, “यूनिसेफ, उत्तर प्रदेश में सरकार व सभी हितधारकों के साथ मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सहभागिता के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ‘हर बच्चे को हर अधिकार’ की परिकल्पना सबके सम्मिलित और सार्थक प्रयासों से हो, संभव है और इसलिए मंडलयुक्त एवं सभी जिलाधिकारियों का प्रभावी नेतृत्व और सतत् समीक्षा अत्यंत आवश्यक और सराहनीय है।
यूनिसेफ द्वारा भारत में 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में मण्डल स्तरीय बैठकों का आयोजन प्रदेश के सभी 75 जिलों के अधिकारियों के साथ किया जा रहा है। यह बैठकें बच्चों के प्रति प्रतिबद्धता को संगठित करने, अभिसरण करने और उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं। संगोष्ठी में संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य विनीत राय वर्मा एवं समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडलीय/जनपदीय यूनिसेफ समन्वयक, अपर निदेशक शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, उप निदेशक कृषि आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें ॥