सभी बूथों का गठन 16 नवम्बर से 25 नवम्बर तक सर्वसम्मति से किया जाएगा- अमृत कुमार वर्मा

समाचार बस्ती भाजपा के संगठन पर्व के तहत जिले के विभिन्न मंडलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में विक्रमजोत मण्डल की कार्यशाला अमौलीपुर मन्दिर परिसर में आयोजित की गई, कार्यशाला की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी और मण्डल चुनाव अधिकारी अमृत कुमार वर्मा ने पार्टी ने भाजपा के सदस्यता अभियान और संगठन पर्व की सफलता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बूथ समिति गठन के बाद मण्डल का गठन चुनाव आयोजित किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा संगठन चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है, और यह कार्यशाला आगामी चुनाव प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण कदम है। श्री वर्मा ने बताया कि सभी बूथों का गठन 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक सर्वसम्मति से किया जाएगा। बताया कि 2 सितम्बर से शुरू हुआ सदस्यता अभियान अब पूरे जिले में जोर पकड़ चुका है और भाजपा के ढाई लाख से अधिक सदस्य बन चुके हैं। 20 नवम्बर तक नये सदस्य जोड़ने का अवसर अभी है। सभी शक्ति केन्द्र चुनाव अधिकारियों को कार्यों को सर्वसम्मति से संपन्न करने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यशाला में करीब सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और संगठन के चुनाव को पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं को 20 नवम्बर तक 50 नये सदस्य जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे संगठन के सक्रिय सदस्य बन सकें। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख केके सिंह, बजरंग बिहारी पाण्डेय, सुनील सिंह काका, महेंद्र प्रताप सिंह, तेज बहादुर सिंह, इन्द्र कुमार शुक्ल, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दुर्गेश सिंह, सचिन कन्नौजिया, डिम्पल सिंह, शिव विशाल वर्मा, अमर नाथ शर्मा सहित शक्ति केन्द्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे ॥