समाचार बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में आई जी आर एस की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रकरण को गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करें। किसी भी दशा में मामलों को लम्बित ना रहने दें तथा समयबद्धा के लिए अपने अधीनस्थों की मानीटरिंग अवश्य करें। उन्होने कहा कि निस्तारित प्रकरणों में फीड बैक अवश्य प्राप्त करें। उत्तरदायित्व का पूर्ण निर्वहन ना करने से जिले की रैकिंग खराब होती है, ऐसी दशा में रहने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए वैधानिक कार्यवाही भी की जायेंगी।
उन्होने विद्युत विभाग के लम्बित मामलों के निस्तारण में गति शीलता पूर्वक कार्य करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा हर्रैया तहसील व पुलिस विभाग के अधिकांश लम्बित मामलों के निस्तारण में शिथिल रवैया के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त किया और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि मामलों को शीघ्र निस्तारित कर अवगत कराये। बैठक में सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, एसडीएम विनोद कुमार पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, शत्रुध्न पाठक, सुनिष्ठा सिंह, सहायक निदेशक रेशम रीतेश सिंह, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, पीओ डूडा सुनीता सिंह, डीएचओ अरूण कुमार, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, ईडीएम सौरभ द्विवेदी तथा संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें ॥