समाचार बस्ती संतकबीरनगर क्षेत्र के बाघनगर बाजार की मूल निवासिनी छात्रा ज़किया खान को वर्ष 2024 की जे आर एफ परीक्षा में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसपर परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।बाघनगर बाजार निवासी स्व. मो.मुस्लिम ठेकेदार के पुत्र मोईज अहमद कि पुत्री ज़किया खान ने जे आर एफ परीक्षा में 99.84 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। ज़किया खान प्राथमिक स्तर से ही काफी होनहार छात्रा रही है बाघनगर बाजार स्थित मुस्लिम इ.हायर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आदर्श जनता इंटर कालेज पचपेड़वा से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की।इसके उपरांत बस्ती स्थित महिला डिग्री कॉलेज से बी.ए. तथा एम.ए.की परीक्षा उत्तीर्ण की। तत्पश्चात उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से पीएचडी की डिग्री हासिल तथा नेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कीया।स्व.मो.मुस्लिम ठेकेदार की पोती ज़किया खान की इस सफलता पर परिजन रिश्तेदार समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दिया है ॥
भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान
बस्ती भारतीय डाक विभाग 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के मध्य चलाई जाने वाले विशेष अभियान के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) प्रीमियम खाता खोलने हेतु व्यापक जनसंपर्क एवं विशेष अभियान चलाएगा।
इस अभियान के तहत आईपीपीबी में खाता खोलने के लिए सिर्फ आधार व मोबाइल फोन नंबर की जरूरत होगी।पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर श्री गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि डाक विभाग ऐसे लोगों के लिए एक विशेष अभियान चलाएगा जिनका बैंक खाता नहीं है, अथवा आधार या मोबाइल से लिंक ना होने पर उनके खाते में डीबीटी या सब्सिडी राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है।उन्होंने बताया कि
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आईपीपीबी में तत्काल डीबीटी राशि पहुंचेगी। यह अभियान गोरखपुर परिक्षेत्र के अधीन गोरखपुर, बस्ती, देवरिया एवं गोंडा मंडलों में भी चलाया जाएगा।
प्रीमियम खाता खोलने की विशेषताएं इस प्रकार हैं। सभी प्रकार के डीबीटी लाभों के लिए खाता खोलने के समय आधार सीडिंग/ एनपीसीआई लिंकिंग की सुविधा। कहीं भी बैंकिंग।निशुल्क डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं। असीमित निशुल्क नगद जमा/ निकासी सेवाएं। बिजली बिल भुगतान पर कैशबैक। डीएलसी/ जीवन प्रमाण पत्र शुल्क पर 50% वार्षिक छूट. की व्यवस्था है।