नई जानकारियों के लिए समय समय पर गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य -प्रधानाचार्या

समाचार बस्ती राजकीय कन्या इण्टर कालेज के परिसर में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर का ध्वजारोहण द्वारा उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य/ जिला गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी ने करते हुए कहा कि नई जानकारियों के लिए समय समय पर गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से होते रहने चाहिए, कहा कि गाइड प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर देश प्रेम अनुशासन तथा विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की क्षमता बढ़ती है, जिला संस्था बस्ती से आए जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, सहायक लीडर ट्रेनर प्रताप शंकर पांडेय, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड शशि गौतम ने बच्चों को स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना झंडा, गीत, सैल्यूट, स्काउट गाइड प्रशिक्षण के उद्देश्य, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास, स्काउट गाइड चिन्ह आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, प्रशिक्षण शिविर के दौरान विद्यालय गाइड कैप्टन अमृता सिंह, अंजू, पूर्णिमा श्रीवास्तव, मानवी सिंह, गीता उपाध्याय आदि की सहभागिता रही।