विद्यालय में हुआ अभिभावक शिक्षक सम्मेलन

रुधौली बस्ती समाचार आज  रविवार बीआरसी एकेडमी रूधौली में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों के अभिभावकों ने मिलकर आगामी शैक्षिक वर्ष के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षिक प्रदर्शन, छात्रों की प्रगति और विद्यालय की आगामी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।

विद्यालय के निदेशक सुनील शुक्ल ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई में अधिक सक्रिय भूमिका निभाएं और विद्यालय के साथ मिलकर उनके संपूर्ण विकास में सहयोग करें। इसके अलावा, शिक्षकों ने अभिभावकों से सुझाव प्राप्त किए और छात्रों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सुझाव दिए।

सम्मेलन के अंत में प्रधानाचार्य मुकेश यादव ने अभिभावकों को स्कूल की नई सुविधाओं और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी , जिससे वे अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूक हो सके।
अभिभावक-शिक्षक संवाद के इस आयोजन को लेकर अभिभावकों ने भी संतुष्टि जताई और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर पाटन दीन, राजेंद्र प्रसाद, मोहन, प्रसून, कनक भूषण, प्रियंका त्रिपाठी, खुश्बू, प्रियंका पांडेय, नीरज, पूनम, कामिनी, नेहा, अंजली, सरिता, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक वन्दना शुक्ला ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ॥