मानसिक स्वास्थ्य दिवस परमेगा कैंप का आयोजन

समाचार बस्ती आज 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मेगा कैंप का आयोजन जिला चिकित्सालय के प्रांगण में किया गया कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय महेश शुक्ला (राज्य मंत्री गौ रक्षा )के द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मनोचिकित्सक डॉक्टर ए के दुबे द्वारा बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयासों के विषय पर हर साल 10 अक्टूबर के दिन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम 1992 में शुरू हुआ था यह हर वर्ष किसी न किसी थीम के माध्यम से मनाया जाता है और इस बार की थीम वर्कप्लेस पर कर्मचारियों के लिए सकारात्मक वातावरण और वर्क-लाइफ बैलेंस को बनाने पर भी ध्यान देने की जरूरत है। डॉ जी एम शुक्ल द्वारा भी लोगों को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागृत करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डॉ आर एस दुबे द्वारा लोगों को बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं किसी को भी हो सकती हैं, चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग।मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। लंबे समय तक तनाव, चिंता या अवसाद जैसी मेंटल हेल्थ समस्याएं शरीर में इंफ्लामेशन, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं। इतना ही नहीं मानसिक विकार नींद को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं, जिससे मोटापा और क्रोनिक स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है।
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के साथ सामाजिक कलंक की भावना दूर करने लिए हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाया जाता है। मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सही खान-पान बेहद महत्वपूर्ण है। सही आहार मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ावा देता है और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। और अंत में लोगों को बताया गया कि इस तरह के आयोजन चिन्हित आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,स्कूलों एवं वृद्ध आश्रम,बाल सुधार गृह आदि पर मानसिक विभाग की टीम द्वारा किया जाता है, प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर बीके सोनकर द्वारा भी मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि का धन्यवाद व्यक्त करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की मुख्य अतिथि माननीय महेश शुक्ला जी द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया गया मुख्य अतिथि ने बताया कि मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए प्रयास करना चाहिए हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए जिससे एक स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके इस बार की थीम पर भी प्रकाश डालते हुए कार्यस्थल पर हमें एक बेहतर माहौल रखना चाहिए जिससे कि हर कर्मचारी चाहे वह छोटा हो या बाद अपना बेहतर योगदान दे सके, कार्यक्रम की सफल संचालन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा,डॉक्टर अंकित चतुर्वेदी (जनरल फिजिशियन),डॉ राम अनुग्रह (चर्म रोग विशेषज्ञ) डॉ दिलीप मौर्य (मनोरोग विशेषज्ञ) जनरल फिजिशियन डॉ विवेक पटेल राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राकेश कुमार ,प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद गौरव शुक्ला, डॉ विनोद कुमार नीलम शुक्ला, संजय पटेल अभिनाश सिंह ललिता सिस्टम, विवेक श्रीवास्तव एवं जिला चिकित्सालय के समस्त कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त रहा ॥