प्राथमिक सहायता, स्ट्रेचर और विभिन्न प्रकार की पट्टियों के प्रयोग के बारे में दी गई जानकारी-डायट प्राचार्य

समाचार बस्ती ध्वज शिष्टाचार के साथ शुरू हुआ शिविर का दूसरा दिवस, उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि तीन दिवसीय गाइड शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियों को सर्व प्रथम बीपी सिक्स के व्यायाम शिविर के प्रशिक्षको के देख रेख में करवाया गया, वह डायट परिसर में साऊँघाट विकास क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत ध्वजारोहण द्वारा कर रहे थे, लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह, विद्यालय की गाइड कैप्टन गीता पाल ने प्रतिभागियों को गाँठ, बन्धन, लैसिंग, बिना बर्तन भोजन बनाना, प्राथमिक सहायता, टेंट पिचिंग, स्ट्रेचर बनाना, विभिन्न प्रकार के चोट पर विभिन्न प्रकार की पट्टी बांधने की तरीके, तिकोनी पट्टी, चौकोर पट्टी आदि के बारे में जानकारी दी गई, ध्वज शिष्टाचार में डायट प्रवक्ता वन्दना चौधरी, प्रवक्ता अमनसेन, प्रवक्ता ऋचा शुक्ला, प्रवक्ता डॉ रविनाथ, प्रवक्ता शशिदर्शन त्रिपाठी, प्रवक्ता इमरान खान, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, गोविंद कुमार, वार्डेन माधुरी त्रिपाठी, सुधेन्द्रु सहाय, अभिलाषा शर्मा, खुशबू उपाध्याय, वीना पाल, चन्द्रकांत, सीमा रानी, राम जतन यादव आदि की सहभागिता रही ॥