समाचार बस्ती आज 5 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार को दिन में 12:00 बजे से प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं जैसे पुरानी पेंशन, निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा, स्थानांतरण का सरलीकरण, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के समान वेतन, बोर्ड परीक्षा पारिश्रमिक में वृद्धि आदि के निराकरण को लेकर *संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय, बस्ती-मंडल बस्ती* पर जनपद बस्ती, संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थनगर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया। धरने का नेतृत्व गोरखपुर-अयोध्या खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के यशस्वी शिक्षक विधायक *माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी* ने किया।
धरने के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित संगठन का 26 सूत्रीय माँग-पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक, बस्ती- मंडल बस्ती डॉ ओम प्रकाश मिश्र के माध्यम से प्रेषित किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए गोरखपुर-अयोध्या खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जिससे शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को मिल रही उपलब्धियाँ किसी भी सरकार के द्वारा दिया गया कोई उपहार नहीं है बल्कि स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा, स्वर्गीय पंचानन राय, स्वर्गीय मांधाता सिंह जैसे बड़े महारथियों के निडर नेतृत्व में प्रदेश के सभी शिक्षकों की एकजुुटता में किए गए अनवरत संघर्षों का परिणाम है परंतु समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो शिक्षकों की एकता को खंडित करने का कार्य कर रहे हैं जिससे सरकार को शिक्षकों को अपमानित करने का मौका मिल रहा है। विधान परिषद में शिक्षकों के समस्याओं को लगातार निर्भीक रूप से उठाने वाले शिक्षक विधायक माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यदि योजना बनाकर शिक्षकों ने आंदोलन किया तो सरकार को पुरानी पेंशन लागू करनी ही होगी।
धरने को संबोधित करते हुए बस्ती के जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि तमाम संघर्षों के बाद मिला सारी परिलब्धियाँ- जैसे पुरानी पेंशन, सामूहिक बीमा, विभिन्न प्रकार के भत्ते एक-एक कर छिनती चली जा रही हैं और अब वेतन वितरण अधिनियम के अलावा कुछ शेष नहीं है।
संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष हरिबक्श सिंह ने याद दिलाया कि एक वह दौर था जब शिक्षकों का संगठन के प्रति ऐसा अटूट विश्वास था कि शिक्षक अपने माँगों के लिए ना तो जेल जाने से डरते थे और ना ही लाठी खाने से। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारियों को मिल रही है।
सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष तथा बस्ती मंडल के मंडलीय अध्यक्ष रामविलास यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में धरने में आए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा बस्ती मंडल की तरफ से प्रादेशिक नेतृत्व को आश्वस्त किया कि भविष्य में आंदोलन जिस भी दिशा में ले जाया जाएगा, बस्ती मंडल की प्रतिभागिता उसमें 100% रहेगी।
धरने को उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव, डॉ विकास भट्ट ‘कामिल’, बृजेश कुमार सिंह,आमिर राघवेंद्र कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, सर्वेेन्द्र नारायण द्विवेदी, योगेश कुमार शुक्ल, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, हृदय नारायण मिश्र, अवध नारायण मिश्र, आदि लोगों ने संबोधित किया।
जनपद बस्ती के जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ विकास भट्ट ‘कामिल’ ने बताया कि विगत 1 सितंबर 2024 को लखनऊ में प्रदेश नेतृत्व की हुई बैठक में सर्वसम्मति से चरणबद्ध आंदोलन की योजना पर निर्णय लिया गया था जिसके क्रम में पहले से ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विगत 25 जुलाई को तथा जिलाधिकारी कार्यालय पर मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से विगत 9 अगस्त को शिक्षकों का धरना तथा आंदोलन चल रहा है। आंदोलन का यह तीसरा चरण है। इसके पश्चात प्रादेशिक नेतृत्व का जैसा भी निर्देश होगा उसके अनुपालन में जनपद बस्ती के माध्यमिक शिक्षक आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
धरने में डॉ बृजेश कुमार पासवान, डॉ संजय कुमार सिंह, हेमंत कुमार चौधरी, पंकज निरंजन, हृदय नारायण मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, विनोद कुमार पाठक, रामनिवास कुशवाहा, राघवेंद्र कुमार, आज्ञाराम यादव, योगेंद्र सिंह, पूर्णिमा सिंह, आरती वर्मा, अनुराधा, सुनीता पांडेय, अन्नपूर्णा पांडेय, राजेश कुमार चौधरी, संदीप राय, अनिल कुमार सिंह, आमिर खान, दिनेश कुमार तिवारी, वेद प्रकाश द्विवेदी प्रेम नारायण यादव। जोगेंद्र सिंह, बृजनाथ वर्मा, डॉ विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, विजय प्रकाश सिंह, शैलेंद्र कुमार, अरुण कुमार, हरिराम चौहान, राहुल सिंह, दरवेश यादव, त्रिपुरारी त्रिपाठी, हरिराम धीरेंद्र मोहन गौतम, श्याम शंकर पाल, प्रियदर्शन, अशोक कुमार पांडे, चंद्रशेखर सिंह, संजय कुमार पांडे, रजनीश श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार, अतुल कुमार सिंह, रामेंद्र प्रसाद पांडे, बलबीर चौहान, दिनेश कुमार चौधरी यशवंत सिंह, अरविंद शेखर त्रिपाठी, बच्चू लाल, अच्छेलाल वर्मा, राजेश कुमार यादव मनोज कुमार शर्मा, दीप नारायण वर्मा, फूलचंद, जावेद अहमद, अनिल कुमार सिंह आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही।
धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामविलास यादव तथा संचालन मंडलीय मंत्री गिरीश चंद्र चौबे ने किया ॥