संदिग्ध परिस्थितियों में पोखरे में मिला युवक का शव क्षेत्र में मचा सनसनी

समाचार महादेवा (बस्ती) – बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनू पार पुलिस चौकी सेमात्र 50 मीटर की दुरी पर सड़क के बगल पोखरी में सोमवार
को युवक का शव मिला प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव के ऊपर
बड़ी मात्रा में काई लगा हुआ था क्यों कि पोखरा काई से पटा
हुआ था सड़क के किनारे गड्ढे में शव मिलने की सूचना पर
चौकी इंचार्ज देवव्रत शर्मा कोतवाल राणा देवेंद्र प्रताप सिंह शव
को गड्ढे से निकलवाकर शिनाक्खत का प्रयास किया किया गया
थोड़ी देर में खखुवा निवासी 30 वर्षीय नीरज तिवारी के रूप में
पहचान हुई परिजनों ने बताया कि शनिवार को बिना किसी से
बताएं घर से चले गए हम लोग रिश्तेदारी में खोजबीन कि पर
कही पता नहीं चला वही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है
वही पुलिस ने लाश का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज
दिया वही इस घटना से लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं ॥